कर सको तो करो

ये गंगा जमुना तेहजिब है यहाँ कि
गंगा से जमुना अलग कर सको तो करो..

अकबर टिपु को भले निकाल दो किताबो से
जो उर्दु को हिंदि से अलग कर सको तो करो...

फितरत है आपकि लढवानेकि धोती को पठाणी से
जो रहिम राम को अलग कर सको तो करो..

धर्म का जहर पिलाया है आपने सदियो से
शर्बत ए हिंदोस्ताँ से इंसानियत कि शक्कर अलग कर सको तो करो

खुन के सौदागर ये मोहब्बत का काम ना हो पायेगा आपसे....
ये मेरा भारत है धडकन को दिल से अलग कर सको तो करो...

Comments

Popular posts from this blog

अखेरचा निरोप

जन्मदिवस तुझा

शिवराय गीत