कर सको तो करो
ये गंगा जमुना तेहजिब है यहाँ कि
गंगा से जमुना अलग कर सको तो करो..
अकबर टिपु को भले निकाल दो किताबो से
जो उर्दु को हिंदि से अलग कर सको तो करो...
फितरत है आपकि लढवानेकि धोती को पठाणी से
जो रहिम राम को अलग कर सको तो करो..
धर्म का जहर पिलाया है आपने सदियो से
शर्बत ए हिंदोस्ताँ से इंसानियत कि शक्कर अलग कर सको तो करो
खुन के सौदागर ये मोहब्बत का काम ना हो पायेगा आपसे....
ये मेरा भारत है धडकन को दिल से अलग कर सको तो करो...
Comments
Post a Comment
YOUR REVIEW TO THIS POEM